Friday, 16 October 2015

गर्भपात- एक संवेदनशील विषय

जानने और मानने लायक बातें 

-किसी भी स्त्री के लिए गर्भपात एक ऐसा संवेदनशील विषय है की आज भी लोग इसके बारे में खुलकर बात नहीं करते. 
-अक्सर यह देखा गया है कि परिवार के अन्य सदस्यों , खासकर बड़े लोगों जैसे की माता- पिता , या सास -ससुर को इस बात की खबर नहीं होती। 
-शादी के तुरंत बाद गर्भ धारण होना या गर्भवती स्त्री का शादीशुदा न होना , ये दोनों ही कारण मामले को और पेचीदा बना देते हैं। 
-ऐसे समय में  लोग अस्पताल या गयनेकोलॉजिस्ट ( स्त्री रोग विशेषज्ञ ) के  पास  जाने में हिचकिचाते हैं। 
-उनकी समस्या का  फायदा ऐसे लोग उठाते हैं जो या तो डॉक्टर होते ही नहीं या उन्हें गर्भपात के विषय की पूरी जानकारी नहीं है। 
-गर्भपात की इच्छुक सभी स्त्रियों को यह सलाह है की ऐसे लोगों और उनकी दी हुई किसी भी तरह की दवाई से बचें।
-सुरक्षित और ऐच्छिक गर्भपात हर स्त्री का हक़ है और भारत सरकार ने इसके लिए नियम और कायदे बनाये हैं। 
-इन नियमों का पालन करने से यह स्थिति डॉक्टर और मरीज़ दोनों के लिए सुरक्षित साबित होती है।

 
लेखिका 
डॉ हिमानी गुप्ता
स्त्री रोग तज्ञ
फ़ोन -07506027299

इ मेल - mygynaecworld@gmail.com
वेबसाइट - www.mygynaecworld.com
मदर n केयर क्लिनिक
F 44 / 30 , श्री रो हाउस
सेक्टर - 12 , शिवाजी चौक के पास
खारघर , नवी मुंबई (पास - पनवेल -कामोठे ,कलंबोली )




No comments:

Post a Comment